#UnionMinisterPratimaBhowmick #WestBengal #AdhirRanjanChowdhury
केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने लोकसभा में मंगलवार को पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'अगर हम 10 बार भी कॉल करते हैं तो बंगाल के मंत्री फोन नहीं उठाते हैं, यह तो हाल है।' केंद्र सरकार की योजनाओं को राज्य में लागू करने से जुड़े सवाल के जवाब में उन्होंने यह बात कही।